नयी दिल्ली , नवंबर 01 -- त्योहारी सीजन और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में राहत के कारण अक्टूबर में देश में यात्री वाहनों की बिक्री में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गयी और मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स तथा किआ इंडिया ने मासिक बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया।

देश की सबसे बड़ी यात्री वाहन कंपनी मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री 1,80,675 इकाई पर पहुंच गयी। यह मासिक बिक्री का कंपनी का नया रिकॉर्ड है। वहीं, निर्यात 31,304 इकाई और मारुति के डीलर नेटवर्क से दूसरे विनिर्माता के वाहनों की 8,915 इकाई रही।

कंपनी ने बताया की उसने अक्टूबर में 85,210 कारें, 77,571 उपयोगी वाहन और 13,537 वैन बेचे।

महिंद्रा ऑटो के उपयोगी वाहनों की घरेलू बिक्री अक्टूबर में 31 प्रतिशत बढ़कर 71,624 इकाई हो गयी। वहीं, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 44,503 इकाई पर पहुंच गयी। निर्यात का आंकड़ा 15 फीसदी की वृद्धि के साथ 4,015 पर रहा।

हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड ने अक्टूबर में घरेलू बाजार में 53,792 वाहन बेचे। इस दौरान उसका निर्यात सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 16,102 इकाई पर पहुंच गया। इस प्रकार कुल बिक्री 69,894 इकाई रही। कंपनी ने बताया कि उसके क्रेटा और वेन्यू मॉडलों की संयुक्त बिक्री 30,119 इकाई रही जो दूसरी सबसे बड़ी मासिक बिक्री है।

टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की कुल बिक्री अक्टूबर में 27 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 61,295 इकाई रही। इसमें घरेलू बाजार में बिक्री 61,134 इकाई दर्ज की गयी। कंपनी ने बताया कि लगातार दूसरी महीने उसने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है। इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 73 प्रतिशत बढ़कर सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी। नवरात्र और दिवाली के बीच कंपनी ने एक लाख से अधिक वाहनों की डिलीवरी की जो पिछले साल के मुकाबले 33 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है।

टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 37,530 इकाई पर पहुंच गयी। घरेलू बिक्री में सात प्रतिशत और निर्यात में 56 प्रतिशत की सालाना वृद्धि रही। घरेलू बिक्री 35,108 इकाई और निर्यात 2,422 इकाई रही।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की कुल बिक्री सालाना आधार पर 39 प्रतिशत बढ़कर 42,892 इकाई रही। इसमें घरेलू बिक्री 40,257 इकाई और निर्यात 2,635 इकाई रहा।

किआ इंडिया की बिक्री सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 29,556 इकाई पर पहुंच गयी। यह उसका भी सर्वश्रेष्ठ मासिक प्रदर्शन है। मौजूदा वित्त वर्ष के पहले सात महीने में अक्टूबर तक बिक्री 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,36,138 इकाई रही।

स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री 8,252 इकाई रही जो उसकी सबसे अधिक मासिक बिक्री है। कंपनी ने बताया कि इस शानदार वृद्धि के पीछे सबसे बड़ी भूमिका स्कोडा ऑटो इंडिया की पहली सब-4 मीटर एसयूवी 'काइलैक' की रही, जिसकी बिक्री निरंतर मजबूती से बढ़ रही है। निसान मोटर इंडिया ने बताया कि इस साल सितंबर की तुलना में अक्टूबर में उसकी बिक्री 45 प्रतिशत बढ़कर 2,402 इकाई पर पहुंच गयी।

दुपहिया वाहनों की बिक्री में भी अच्छी वृद्धि देखी गयी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के ट्रैक्टरों तथा अन्य कृषि उपकरणों की घरेलू बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 72,071 इकाई पर पहुंच गयी। निर्यात 41 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,589 इकाई रहा। निर्यात समेत कुल बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 73,660 इकाई पर रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित