नयी दिल्ली , जनवरी 09 -- नवोदित विमान सेवा कंपनी अकासा एयर को अंतर्राष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आयटा) की सदस्यता मिल गयी है।

दुनिया की 360 से अधिक विमान सेवा कंपनियां आयटा की सदस्य हैं जिनका वैश्विक हवाई यातायात में 80 प्रतिशत से अधिक योगदान है।

आयटा की सदस्यता हासिल करने के लिए इसके ऑपरेशनल सेफ्टी ऑडिट में अकासा का अच्छा प्रदर्शन रहा।

अकासा के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने कहा कि वैश्विक विमानन पारिस्थितिकी तंत्र को स्वरूप देने में आयटा की केंद्रीय भूमिका है। उसकी सदस्यता मिलना प्रगति की दिशा में आयटा के अनुशासित रुख को रेखांकित करता है।

अकासा की स्थापना अगस्त 2022 में हुई थी। फिलहाल उसका नेटवर्क 26 घरेलू और छह अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों तक फैला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित