सिमडेगा, जून 12 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रोजेक्ट बालिका उवि के छात्राओं ने मादक पदार्थों के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से मादक पदार्थों से होने वाले दुष्परिणाम के प्रति जागरुक किया गया। छात्राओं ने अभियान के तहत समाज के सभी वर्गों, युवाओं को नशे से होने वाले घातक बिमारियों,मादक पदार्थों के कारण पारिवारिक जिंदगी में होने वाले नुकसान एवं विशेष रूप से समाज को होने वाली क्षति से भी अवगत कराया। मौक़े पर छात्राओं ने देश को बचाना है नशा को बंद करना है एवं तम्बाकू से नाता तोड़ो स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो जैसे कई नारों से मादक पदार्थों के उपयोग बंद करने की अपील की। मौके पर प्रधानाध्यापक विदयाधर सिंह, सुनीता लुगुन, जयदेव प्रधान, नूतन कुमारी, अलिसा लकड़ा आदि शामिल थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...