अगर आप ऐसे कॉन्टेंट की तलाश में है जो विश्वस्तरीय प्रमाणिकता और गुणवत्ता से परिपूर्ण होने के साथ-साथ सरल भी हो, तो आपने बिल्कुल सही वेबसाइट पर क्लिक किया है। हमारी वेबसाइट कॉन्टेंट की एक ऐसी बड़ी नदी के समान है, जो पूरी दुनिया की छोटी-छोटी नदियों को आपस में जोड़ती है। हमारी इसी खूबी के कारण हमारे क्लाइंट्स और कस्टमर्स को अपनी ज़रूरतों के आधार पर अपना पसंदीदा कॉन्टेंट खोजने के लिए इधर-उधर भागना नहीं पड़ता।
अगर आप ऐसे प्रकाशकों में शामिल हैं, जो दुनियाभर के पाठकों के बीच अपनी पहचान बनाने के इच्छुक हैं, तो हमारे पाठकों की विशाल संख्या इसमें आपकी मददगार हो सकती है। हमने यह पहचान और विश्वसनीयता मीडिया जगत में अपने 90 साल से अधिक के कड़े परिश्रम और अथक प्रयासों से बनाई है। हमारे माध्यम से आपके कंटेट का अन्य प्रकाशकों को वितरण आपको भी एक नई पहचान और विश्वसनीयता देगा।.
मीडिया/बाजार में एक निष्पक्ष खिलाड़ी की तरह हम कॉन्टेंट का वितरण करते समय उन प्रकाशकों की ब्रैंड आइडेंटिटि को पूरा सम्मान देते हैं, जो अपने लेख व फोटो का सिंडिकेशन हमारे माध्यम से करते हैं। साथ ही जब आपका कॉन्टेंट हमारे जरिए लाखों अन्य पाठकों तक पहुंचता है, तो इससे आपके प्रकाशन की पहचान को एक नया आयाम भी मिलता है।
इतना ही नहीं, बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के आप अपने कॉन्टेंट से रिवेन्यू का एक नया ज़रिया भी हासिल कर सकते हैं। यदि आप चाहते हैं कि आपके कंटेट को कोई मुफ्त में न पढ़ सके, तो उसे आप पासवर्ड द्वारा सुरक्षित भी कर सकते हैं। उस स्थिति में केवल वही व्यक्ति आपके कंटेट को पढ़ सकेंगे, जिन्होंने आपसे लाइसेंस लिया हो या आपके कंटेट को सब्सक्राइब किया हो।
हमारी अत्याधुनिक तकनीक आप तक कंटेट को इस तरह से पहुंचाती है कि आप उसका इस्तेमाल अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं। एक्स.एम.एल. के माध्यम से कंटेट वितरित करने जैसी नवीन तकनीकों ने हमे कंटेट और इमेज सिंडिकेशन के बाजार का एक सशक्त खिलाड़ी बना दिया है।
To know more about our services, please Contact Us