नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- अभिरा और अरमान के जीवन में एक नया तूफान आने वाला है। दादी-सा की जिद पर दोनों को एक रोमांटिक डेट पर जाते हैं, ताकि वे कुछ वक्त एक-दूसरे के साथ बिता सकें और अपने रिश्ते को थोड़ा वक्त दे सकें। शुरुआत में सब कुछ बेहद खूबसूरत होता है। अरमान और अभिरा साथ में हंसते हैं, मस्ती करते हैं और एक-दूसरे के करीब आने की कोशिश करते हैं। लेकिन दूसरे ही पल नई मुश्किल सामने आ जाती है। रोमांटिक पलों के बीच अचानक एक तेज रफ्तार कार उनकी ओर आती है। एक पल के लिए ऐसा लगता है मानो बड़ा हादसा होने वाला है। अरमान तुरंत अभिरा को संभाल लेता है और किसी तरह दोनों बच जाते हैं। डर के बजाय अभिरा का गुस्सा फूट पड़ता है। वो कार वाले को जोर से आवाज देती है और जवाब मांगती है कि आखिर इतनी लापरवाही से गाड़ी कौन चला रहा था। कुछ देर बाद वही कार वापस लौटती ह...