नई दिल्ली, जून 9 -- टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी इस वक्त बड़े दिलचस्प उतार-चढ़ावों से गुजर रही है। अभिरा की जिंदगी में अंशुमन की एंट्री हो चुकी है। उसे अभिरा का आइडिया बहुत कमाल का लगा और अब वह उसके साथ बतौर बिजनेस पार्टनर जुड़ चुका है। दोनों की पर्सनैलिटी भी मेल खाती है इसलिए अंशुमन को कहीं न कहीं अभिरा से लगाव हो गया है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अंशुमन अभिरा से पूछेगा, कि क्या वाकई उसने उसे एक पक्के दोस्त के तौर पर स्वीकार कर लिया है? दोनों एक दूसरे को एक दोस्त की तरह स्वीकार करेंगे और कुछ हंसी ठहाकों और हाई-फाइव के साथ हल्के माहौल में सुकून के पल खोजेंगे।बिजनेस पार्टनर से पक्के दोस्त बने अंशुमन-अभिरा जब अभिरा जाने लगेगी तो अंशुमन उसे बताएगा कि उसके दोस्त नाम के साथ 'जी' लगाने जैसी फॉरमैलिटी नहीं करते हैं। अभिरा...