नई दिल्ली, मई 8 -- रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नया राज खुलने वाला है। अरमान और अभिरा को पता चल गया है कि आरोही की डेथ अक्षरा की वजह से नहीं, रूही से वजह से गई थी। अब बहुत जल्द रूही को भी ये सच पता चल जाएगा। जब रूही को पता चलेगा कि उसकी माताश्री की डेथ उसकी मासी की वजह से नहीं, उसकी वजह से गई थी तब उसे सदमा लगेगा। रूही के लेबर पेन शुरू हो जाएगा। अभिरा, रूही को हॉस्पिटल लेकर जाएगी। हॉस्पिटल में डॉक्टर अभिरा से पूछेगी कि इमरजेंसी की कंडीशन में वह बच्चे को बचाए या फिर पूकी को। अभिरा टूट जाएगी। उसे समझ नहीं आएगा कि वो क्या फैसला ले। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिरा, पूकी की जगह रूही को चुनेगी। कॉम्प्लिकेशन के बाद भी डॉक्टर, रूही और पूकी दोनों को बचा लेगी। अभिरा बाहर आकर बताएगी कि वो और अरमान माता-पिता...