नई दिल्ली, जनवरी 31 -- शाओमी के नए पैड- Xiaomi Pad 8 Pro की ग्लोबल मार्केट में एंट्री होने वाली है। इस महीने की शुरुआत में इस पैड को मॉडल नंबर 25091RP04G के साथ UAE के TDRA सर्टिफिकेशन के डेटाबेस में देखा गया था। अब इस पैड का ग्लोबल वेरिएंट हाल में बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर फ्लैगशिप परफॉर्मेंस के साथ नजर आया है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार पैड 8जीबी रैम के साथ आएगा। इसका इंटरनल स्टोरेज 256जीबी तक का हो सकता है। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में इसे 2940 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 8759 पॉइंट मिले हैं। लिस्टिंग में यह भी कन्फर्म हुआ है कि पैड स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस होगा। कंपनी ने इस पैड की लॉन्च डेट को अभी कन्फर्म नहीं किया है। इन फीचर्स के साथ आ सकता है Xiaomi Pad 8 Pro लीक रिपोर्ट्स के अनुसार पैड में कंपनी 3200 x 2136 पिक...