नई दिल्ली, जनवरी 10 -- विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के दूसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्ज को 10 रनों से हराकर टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज की है। डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, नवी मुंबई में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्ज की टीम तमाम कोशिशों के बावजूद 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 197 रन ही बना सकी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत ठोस रही। टीम की कप्तान एशले गार्डनर ने मोर्चा संभालते हुए मात्र 41 गेंदों में 65 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्हें मध्यक्रम में अनुष्का शर्मा का भरपूर सहयोग मिला, जिन्होंने 44 रनों की पारी खेलकर स्कोर को गति दी। इन दोनों बल्लेबाज...