नई दिल्ली, फरवरी 15 -- वुमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL के तीसरे सीजन का आगाज जैसा हुआ, वैसी शायद किसी ने उम्मीद नहीं की होगी। WPL 2025 का पहला ही मैच रिकॉर्ड तोड़ रहा। इस मैच में कई रिकॉर्ड बने और टूटे। ये मुकाबला मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच था। इस हाई स्कोरिंग मैच को आरसीबी ने जीता। इस मुकाबले में रिकॉर्ड्स की बरसात हुई। ऋचा घोष से लेकर एश्ली गार्डनर ने दमदार खेल दिखाकर फैंस का मनोरंजन किया। अगर इस मैच के रिकॉर्ड्स की बात करें तो डब्ल्यूपीएल में पहली बार किसी टीम ने 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य को हासिल किया। वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ आरसीबी ने 202 रन बनाए। यह सिर्फ दूसरी बार है जब महिला टी20 क्रिकेट में 200 से ज्यादा का लक्ष्य किसी टीम ने हासिल किया गया है। सबसे ज्यादा 213 रनों का लक...