नई दिल्ली, फरवरी 18 -- भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर और टीम की कप्तान रहीं मिताली राज ने वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी की टीम की तारीफ की, जिसने अब तक खेले दोनों मैचों में धमाकेदार जीत दर्ज की। आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने दोनों मैचों में रन बनाए हैं। ऐसे में उनकी भी तारीफ की जा रही है। मिताली राज के अलावा वेस्टइंडीज की पूर्व क्रिकेटर स्टेसी-एन किंग ने भी आरसीबी और टीम की कप्तान मंधाना के प्रभावशाली प्रदर्शन पर अपने विचार साझा किए। जियोहॉटस्टार के शो क्रिकेट लाइव में मिताली ने कहा, "पहले ओवर को दूसरी गेंद पर रेणुका सिंह द्वारा शेफाली वर्मा को आउट किए जाने के साथ ही आरसीबी ने मैच पर कंट्रोल हासिल कर लिया था। उस पल के बाद से, कप्तान के तौर पर स्मृति मंधाना ने एक भी फैसला गलत नहीं लिया।...