नई दिल्ली, अगस्त 1 -- WBJEE Result 2025: वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड ने एलान किया है कि इस साल का WBJEE परीक्षा परिणाम 7 अगस्त को जारी किया जाएगा। बोर्ड की चेयरपर्सन सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 27 अप्रैल को हुई परीक्षा के नतीजे अब सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद प्रकाशित किए जा सकेंगे। बोर्ड ने बताया कि 31 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक उम्मीदवारों को अपने जाति प्रमाणपत्र से जुड़ी जानकारियां पोर्टल पर अपलोड करनी होंगी। इसके बाद बोर्ड सभी प्रोफाइल्स को अपडेट कर नतीजे तैयार करेगा। उच्च शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह फैसला कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद लिया गया है, ताकि सभी उम्मीदवारों का प्रोफाइल उचित रूप से अपडेट हो सके।WBJEE Result 2025 में क्यों हुई देरी? रिजल्ट मे...