प्रयागराज, जनवरी 30 -- महाकुंभ मौनी अमावस्या पर बुधवार रात आठ बजे तक 7.64 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। आधी रात को संगम नोज पर भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बावजूद हर कोई संगम में स्नान को लालायित दिखा। यही नजारा गुरुवार को भी देखने को मिल रहा है। गुरुवार को प्रयागराज और महाकुंभ पहुंचने के लिए भक्तों का रेला निकला है। भीड़ इतनी ज्यादा है कि सभी रास्ते जाम से घिरे हैं। इसका एक वीडियो वायरल आईआईटी बाबा अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अभय सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो किसी पुल के ऊपर से बनाया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि चारों ओर कितना जाम है और गाड़ियों का रेला निकला है। वीडियो में देखकर संभावना लगाई जा सकती है कि जाम कई किलोमीटर लंबा है। वहीं वीडियो बनाने वाली युव...