मिर्जापुर, जुलाई 19 -- सावन के महीने में कांवड़ यात्रा चल रही है। कांवड़िए जल भरकर भगवान शिव पर चढ़ाने जा रहे हैं। इस बीच कई स्थानों से मारपीट की भी खबर सामने आ रही है। इसी क्रम में मिर्जापुर का भी एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ कांवड़िए एक सीआरपीएफ जवान को रेलवे स्टेशन पर पीट रहे हैं। इसे लेकर अब आरपीएफ ने तीन कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को तब हड़कंप मच गया। जब कुछ कांवड़ियों ने एक सीआरपीएफ जवान के साथ मारपीट की। जानकारी के मुताबिक सावन माह में बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक करने के लिए विभिन्न ट्रेनों से कांवरिया जा रहे है। शनिवार को सुबह साढ़े नौ बजे के करीब ब्रह्मपुत्र मेल से बैद्यनाथ धाम जाने के लिए कांवरियों का एक समूह मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर ...