नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- यूपी के बाराबंकी से एक दुल्हन का हैरान करने वाली हरकत सामने आई है। बारात लेकर पहुंचे दूल्हे के साथ हंसी खुशी शादी की। स्टेज पर वरमाला डालने के बाद खूब नाची। सात फेरे लिए और सभी रस्में भी निभाईं लेकिन विदाई का समय आया तो किसी के साथ भाग निकली। इसकी जानकारी होते ही बाराती ही नहीं घरातियों में भी हड़कंप मच गया। दिन भर पंचायत चली। लड़का पक्ष के लोग शादी में हुए खर्च की वापसी के लिए अड़ गए। दुल्हन के फरार होने के बाद उसके नाचने और हंसी खुशी का वीडियो वायरल हो रहा है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि दुल्हन ने इस तरह क्यों किया। जब उसे किसी और के साथ ही भागना था तो पहले ही परिवार वालों या दूल्हे को जानकारी देनी चाहिए थी। मामला नगर कोतवाली के बंकी कस्बा का है। बंकी कस्बे के दक्षिण टोला निवासी बंशीलाल गौतम की बेटी पल्लवी की शादी...