नई दिल्ली, जनवरी 31 -- Vastu Tips for Plants: वास्तु शास्त्र एक ऐसा विज्ञान है जिसमें घर की एनर्जी को बदलने की ताकत है। इस शास्त्र में ऐसे कई नियम हैं जिनकी मदद से किसी भी घर की एनर्जी को बदला जा सकता है। अगर किसी घर में रोज कलह हो रही है या फिर कहीं पर लोग हमेशा बीमार ही रहते हैं तो इसके पीछे एक कारण घर का खराब वास्तु भी हो सकता है। अब जिन घरों में वास्तु दोष लगता है, वहां पर खुशहाली कभी टिक ही नहीं सकती है। ना तो ऐसे घरों में मां लक्ष्मी का वास होता है। शास्त्र के नियमों के अनुसार घर के वास्तु को काफी हद तक कुछ उपाय के जरिए दूर किया जा सकता है। आज बात करेंगे उन तीन पौधों की जोकि हर घर में जरूर होने चाहिए। साथ ही जानेंगे कि घर के लिए कैसे पौधे सही नहीं हैं।घर में जरूर रखें ये 3 पौधे वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर में कुछ पौधों का होना बहु...