नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- UPSSSC PET : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 6 व 7 सितंबर को आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की आंसर-की पर 17 सितंबर तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी। अभ्यर्थियों को प्रति आपत्ति 100 रुपये ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर शिफ्ट वाइज आंसर-की देख और अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी एक या उससे अधिक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आयोग ने कहा है कि ऑनलाइन के अलावा किसी अन्य माध्यम से भेजी गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। 17 सितंबर के बाद कोई आपत्ति नहीं ली जाएगी। बता दें कि दो दिन की परीक्षा में 1941993 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 के लिए 25,31,996 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। पीईटी स्कोर 3 साल के लिए वैलिड रहेगा। इस भर्ती परीक्षा के जरिए उत्तर प्...