नई दिल्ली, अगस्त 6 -- UPSC Civil Services Exam : कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 ( UPSC CSE 2024 ) में चयनित अभ्यर्थियों को सर्विस अलॉट कर दी है। लिस्ट में देखा जा सकता है कि किस चयनित अभ्यर्थी को आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस जैसी तमाम सिविल सेवाओं में से कौन सी सेवा अलॉट हुई है। यूपीएससी सीएसई 2024 की टॉपर शक्ति दुबे समेत सभी टॉप 20 अभ्यर्थियों ने आईएएस चुना है। यूपीएससी सीएसई के पहले 50 टॉपरों की बात करें तो सिर्फ 6 अभ्यर्थियों को छोड़कर सभी की पसंद आईएएस रहा इसलिए सभी को आईएएस आवंटित हुआ है। 23वीं रैंक पाने वाले बी शिवाचंद्रन ने आईपीएस चुना, ऐसे में उन्हें आईपीएस सर्विस अलॉट हुई है। 25वीं रैंक पाने वाले जी जी ए एस, 28वीं रैंक ऋषभ चौधरी 31वीं रैंक श्रेया त्यागी, 35वीं श्रेयांक गर्ग, 40वीं रैंक पाने वाले ...