कानपुर, अक्टूबर 13 -- यूपी में मौसम ने पूरी तरह करवट ले ली है। रातें सर्दी का अहसास करा रही हैं तो दिन सामान्य बने हुए हैं। सुबह-शाम सुहानी और रातें सर्द होने लगी हैं। दिसंबर जैसी रातें हो गई हैं। दिन में अभी भी हल्की गर्मी का अहसास हो रहा है। उमस खत्म हो चुकी है। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में ही रविवार को कानपुर में न्यूनतम पारा 14.8 डिग्री आ गया जो सामान्य से लगभग 07 डिग्री कम है। यह प्रदेश के जिलों में सबसे कम पारा है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल ऐसा ही मौसम बना रहेगा। उत्तर पश्चिमी हवाएं मैदानी व गंगा के मैदानी इलाकों में तापमान गिराने लगी हैं। आसमान साफ होने के कारण रात का तापमान गिर रहा है जबकि दिन सामान्य बना हुआ है। तेज धूप के बावजूद न तो उमस है और न ही गर्मी का अहसास करा रही है। रात का पारा 31.5 डिग्री रहा। दिन-रात के तापमान में अ...