लखनऊ, जनवरी 31 -- UP Top News Today 31 January 2026: आगरा में मिंकी शर्मा का हत्यारोपी विनय राजपूत पुलिस कस्टडी रिमांड पर है। शुक्रवार को पुलिस टीम उसे लेकर झरना नाला गई। ड्रोन उड़ाया। गोताखोर उतारे। जाल फेंका। लेकिन सिर नहीं मिला। रेलवे बोर्ड ने अनुकंपा नियुक्ति को लेकर सर्कुलर जारी किया है। जिसके मुताबिक कि मृतक रेलकर्मी की दूसरी पत्नी से जन्मे बच्चों की ओर से अनुकंपा नियुक्ति के लिए योग्य होंगे।पढ़ें यूपी की टॉप न्यूजमिंकी शर्मा हत्याकांड में कटा सिर ढूंढने को नाले में उतरे गोताखोर, ड्रोन भी उड़ाया यूपी के आगरा में मिंकी शर्मा का हत्यारोपी विनय राजपूत पुलिस कस्टडी रिमांड पर है। शुक्रवार को पुलिस टीम उसे लेकर झरना नाला गई। ड्रोन उड़ाया। गोताखोर उतारे। जाल फेंका। सुबह से शाम तक पुलिस ने कटा सिर बरामद करने के लिए मशक्कत की, मगर सफलता नहीं...