लखनऊ, जनवरी 31 -- UP Top News Today 31 January 2026: यूपी की अयोध्या जेल से भागे दो बंदियों के बाद 11 अधिकारियों पर गाज गिरी थी। इसी क्रम में अब तीन और जेलकर्मी निलंबित किए गए हैं। बांदा जेल से रवींद्र नागर उर्फ रवि काना की रिहाई पर विवाद के मामले में बांदा जेल के जेलर केपी यादव सस्पेंड किए गए। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरोपियों के पैरों में गोली मारने और इसे मुठभेड़ करार देने की यूपी पुलिस की प्रथा को गंभीरता से लिया है। कोर्ट ने कहा कि ऐसा आचरण पूरी तरह अस्वीकार्य है क्योंकि दंड देने का अधिकार केवल न्यायालयों के पास है, पुलिस के पास नहीं। पुलिस प्रमोशन के लिए एनकाउंटर कर रही है।पढ़ें यूपी की टॉप न्यूजअयोध्या जेल से बंदी भागने में तीन और जेलकर्मी निलंबित, तलाशने को सुराग ढूंढ रही पुलिस यूपी की अयोध्या जेल से भागे दो बंदियों के बाद 11 अधिकारिय...