लखनऊ, अगस्त 3 -- यूपी में फिर सक्रिय हुए मानसून के चलते रविवार को अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हुई। प्रदेश में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते हुए हादसों और बाढ़ से 17 लोगों की मौतें हुई हैं। इनमें सबसे अधिक तीन कौशांबी, मीरजापुर, सुल्तानपुर में दो-दो और गाजीपुर, बदायूं, बिजनौर, बलरामपुर, महोबा, फतेहपुर, प्रतापगढ़, अमरोहा, मऊ, पीलीभीत में एक-एक की मौत हुई है। राहत आयुक्त कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के 18 जिले बाढ़ की चपेट में आए गए हैं। बुन्देलखण्ड और पूर्वांचल में बाढ़ की स्थिति गंभीर है। मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही 31 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन यूपी के बीचोंबीच से निकलने की वजह से बा...