झांसी, सितम्बर 8 -- यूपी में झांसी में भीड़भाड़ वाले सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में बेहद दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया है। पत्नी के साथ बैंक से लौट रहे पति को छह बाइकों पर आए 14 युवकों ने घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर गोलियों से भून दिया। इस दौरान विरोध करने पर पत्नी को भी तमाचे जड़े। इससे पहले कि आसपास के लोग जुटते हत्यारे तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। पत्नी ने दो लाख रुपए लूटकर भागने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिया है। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले अरविंद यादव (40) सोमवार दोपहर करीब दो बजे के अपनी पत्नी संगीता के साथ कहीं जा रहे थे। जैसे ही वह गांव भोजला के पास भीड़-भाड़ वाले इलाके में पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे बाइक सवारों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली चलते ही भ...