नई दिल्ली, जुलाई 30 -- Ulefone ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज- Armor 33 Series को लॉन्च किया है। नई सीरीज में दो रगेड स्मार्टफोन्स ऑफर किए जा रहे हैं। इनका नाम Ulefone Armor 33 और Ulefone Armor 33 Pro है। कंपनी के ये नए फोन 25,500mAh की बैटरी के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि ये फोन सिंगल चार्ज पर 10 दिन तक चल जाता है। ये फोन 64 मेगापिक्सल के नाइट विजन कैमरा के साथ आते हैं। साथ ही ये फोन IP68+IP69K वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आते हैं। कंपनी ने कहा कि मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी वाले ये फोन कुछ चुनिंगा ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध होंगे। यूजर इन्हें 18 अगस्त से 50 पर्सेंट तक की छूट के साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अलीएक्सप्रेस से खरीद सकेंगे।Ulefone Armor 33 सीरीज के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी के नए फोन 1080 x 2460 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.95 इं...