देहरादून, सितम्बर 29 -- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा पेपर लीक प्रकरण पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेरोजगार युवा सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हैं और सरकार एसआईटी जांच पर भरोसा करने की बात कह रहे हैं। उत्तरकाशी में भाजपा नेता अभिषेक जगूड़ी ने पार्टी की नीतियों और कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद प्रदेश की स्थिति काफी दयनीय है। रविवार को जगूड़ी अपने समर्थकों के साथ उत्तरकाशी से दून पहुंचे और परेड ग्राउंड में बेरोजगार युवाओं के साथ धरने पर बैठे। अभिषेक जगूड़ी भाजपा के भागीरथी मंडल के महामंत्री रह चुके हैं। यह भी पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक में जस्टिस बीएस वर्मा ने खुद को जांच से किया अलग, क्या वजह बताई प्रदेश अध्यक्...