नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने बुधवार को टी20 एशिया कप 2025 में जबर्दस्त शुरुआत की। ग्रुप ए का हिस्सा भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 9 विकेट से शिकस्त दी। सूर्या ब्रिगेड ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यूएई को 57 रनों पर समेटकर 4.3 ओवर में टारगेज चेज कर लिया। यूएई को रौंदने के बाद भारत की टूर्नामेंट में दूसरी भिड़ंत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होनी है। यह हाई वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को दुबई के मैदान पर आयोजित होगा। कप्तान सूर्यकुमार ने कहा कि सभी इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच को लेकर उत्साहित हैं। यूएई से मैच जीतने के बाद सूर्या से जब पूछा गया कि इस परफॉर्मेंस से पाकिस्तान को क्या मैसेज देंगे? इसपर भारतीय कप्तान ने कहा, ''पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए सभी उत्साहित हैं। हर कोई अच्छा गे...