हापुड़, अगस्त 5 -- अधिवक्ता सुशांत बंसल ने कहा कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया की अनुशासन समिति द्वारा अधिवक्ता और पूर्व डीजीसी क्राइम कृष्णकांत गुप्ता को बार काउंसिल से निष्कासित किया गया है। इसके साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अधिवक्ता सुशांत बंसल ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने बार काउंसिल ऑफ इंडिया में शिकायत करते हुए बताया था कि एक अधिवक्ता द्वारा फर्जी तरीके से शासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को गुमराह कर जिला शासकीय अधिवक्ता का पद प्राप्त किया है। उनकी शिकायत शासन के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा उक्त अधिवक्ता की जांच कराई गई थी। जिसमें वह दोषी पाए जाने पर उत्तर प्रदेश शासन के न्याय विभाग के विशेष सचिव के द्वारा 11 सितंबर 2023 जिला शासकीय अधिवक्ता के पद से हटा दिया गया था। उधर पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी कृष्णकांत...