नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- TVS आईक्यूब देश के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में लंबे समय से राज कर रहा है। इसकी सेल्स में तेजी से इजाफा हो रहा है। कंपनी इसमें कई वैरिएंट भी जोड़ चुकी है। ऐसे में ये ग्राहकों के लिए अफॉर्डेबल भी हो चुका है। हालांकि, दूसरी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह इसकी बैटरी का खर्च भी काफी ज्यादा है। यानी आप इस स्कूटर में नई बैटरी लगवाते हैं तब मोटी रकम खर्च करनी पड़ जाएगी। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 95,372 रुपए है। कंपनी ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो को ऑर्बिटर के साथ अपडेट भी किया है। TVS आईक्यूब के 3 वैरिएंट iQube, iQube S और iQube ST आते हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.2 kwh और 3.4 kwh के बैटरी पैक मिलते हैं। evindia की रिपोर्ट के मुताबिक, अलग-अलग किलोवाट के हिसाब से इसके नए बैटरी पैक की कीमतें 60...