हजारीबाग, नवम्बर 19 -- चौपारण प्रतिनिधि। चौपारण के भगहर स्थित काहूदाग जंगल में बुधवार की सुबह वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से काटे गई लकड़ी से लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया। टीम जब्त ट्रैक्टर को चौपारण रेंज कार्यालय ले आई है। प्रभारी वनपाल संतु कुमार ने बताया कि हजारीबाग के डीएफओ को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि काहूदाग जंगल में पेड़ों को अवैध रूप से काटकर लकड़ी ट्रैक्टर में लादी जा रही है। सूचना के बाद टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया। जंगल की ओर से एक ट्रैक्टर लकड़ी लादकर आ रहा था। वन विभाग की टीम को देखते ही ट्रैक्टर चालक और तस्कर ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भागने में सफल रहे। मौके पर पहुंची टीम ने ट्रैक्टर सहित अवैध रूप से काटी गई कच्ची लकड़ी को बरामद कर रेंज कार्यालय ले आई है। संतु ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध वनवाद दायर कर मामले की गह...