नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- अगर आप एक वॉशिंग मशीन खरीदना चाहते हैं, वो भी ऐसी, जो आपके बिजली बिल को कंट्रोल रखे। साथ ही लंबी वॉरंटी के साथ आती हो। इसके अलावा उस वॉशिंग मशीन की कीमत ज्यादा न हो, तो आप सही जगह पर हैं, क्योंकि हम आपकी सुविधा के लिए अमेजन पर मौजूद एक शानदार डील लेकर आए हैं, जहां से आप सस्ते में वॉशिंग मशीन खरीद सकते हैं। अमेजन की सेल में सैमसंग, एलजी जैसे टॉप के ब्रांड की वॉशिंग मशीन को 7000 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है.... यह 7 लीटर वाली फ्रंट लोडेड वॉशिंग मशीन है, जिसमें डायरेक्ट ड्राइव मोटर, स्टीम वॉश और 6 मोशन जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। यह कपड़ों को जेंटल और डीप दोनों तरह से साफ करता है, साथ ही एलर्जी केयर स्टीम मोड बैक्टीरिया और एलर्जन्स को भी हटाता है। इसमें 1200 RPM की हाई स्पिन स्पीड है, जो कपड़ों को ज...