नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- TMKOC: बीते कुछ हफ्तों से लगातार ऐसी चर्चा थी कि लंबे वक्त तक टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा रहे एक्टर भव्या गांधी शो में वापसी करने जा रहे हैं। अब भव्या गांधी ने खुद इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है। भव्या गांधी ने कहा कि हां उन्होंने शो में वापस आने की बात की थी, लेकिन वो शो में बतौर एक्टर नहीं बल्कि अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में शो में जाने की बात कर रहे थे।शो में वापसी पर क्या बोले भव्या गांधी भव्या ने टेलीटॉक के साथ बातचीत में कहा, "लोगों का इतना प्यार देखकर मैं बहुत खुश हूं। मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि लोग मुझे इतना प्यार करते हैं। दुख की बात है कि मैं शो में वापस नहीं आ रहा हूं। एक इंटरव्यू में मैंने कहा था कि मैं शो में जाना चाहता हूं, लेकिन मैं अपनी फिल्म का प्रमोशन करने जाना ...