नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- टाटा मोटर्स ने एक शानदार दोहरा मील का पत्थर हासिल किया है। उसकी नेक्सन कॉम्पैक्ट SUV ने 900,000 यूनिट की संचयी बिक्री को पार कर लिया है। जबकि इसके समकक्ष पंच ने अपने लॉन्च के बाद से 600,000 यूनिट की बिक्री को पार कर लिया है। इन मॉडलों की कुल मिलाकर 15 लाख से ज्यादा डिलीवरी हो चुकी हैं। इस शानदार सेल्स आंकड़े से इसकी पॉपुलैरिटी को समझा जा सकता है। भारतीय बाजार में इस जोड़ा का मुकाबला हुंडई की वेन्यू और एक्सटर, वहीं मारुति की ब्रेजा और फ्रोंक्स से होता है। नेक्सन सितंबर 2025 तक 910,181 यूनिट तक पहुंच गई। यह यात्रा 21 सितंबर, 2017 को शुरू हुई, जब टाटा मोटर्स ने अपनी पहली कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च की। यह उपलब्धि सितंबर में दर्ज की गई 22,573 यूनिट की रिकॉर्ड तोड़ मासिक बिक्री के बाद आई है, जो किसी भी टाटा मॉडल द्वारा हासिल क...