नई दिल्ली, जून 21 -- SSC CGL or UPSC which is better: हर साल लाखों युवा सरकारी नौकरी की दौड़ में शामिल होते हैं। इन युवाओं के सामने एक बड़ा सवाल होता है, SSC CGL दें या UPSC? दोनों ही परीक्षाएं भारत सरकार के प्रतिष्ठित विभागों में अफसर बनने का मौका देती हैं, मगर दोनों का स्तर, तैयारी का तरीका, जिम्मेदारी और सैलरी ढांचा बिल्कुल अलग होता है। अगर आप भी इस दोराहे पर खड़े हैं, तो आइए विस्तार से समझते हैं कि आपके लिए कौन-सी परीक्षा बेहतर हो सकती है।क्या है SSC CGL? SSC CGL (Staff Selection Commission - Combined Graduate Level) भारत सरकार के मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप 'बी' और 'सी' पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जाती है। इसमें असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, एकाउंटेंट, टैक्स असिस्टेंट जैसे पद होते हैं। यह परीक्षा स्नातक पास...