नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- YRKKH Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का अपकमिंग एपिसोड कहानी में एक ऐसा ट्विस्ट लेकर आने वाला है, जो शायद आपने भी नहीं सोचा होगा। हॉस्पिटल में जब कियारा का इलाज चल रहा होगा तो डॉक्टर परिवार को एक शॉकिंग न्यूज देंगे कि वो कियारा के बच्चे को नहीं बचा सके। लेकिन उससे भी ज्यादा तनाव देने वाली बात यह होगी कि कियारा कोमा में जा चुकी है।दादी सा के सामने गिड़गिड़ाएगा घर में तनाव के साथ-साथ गुस्से का भी माहौल होगा। एक तरफ जहां अभिर अपने बच्चे की जान नहीं बच पाने की वजह से बहुत दुखी होगा, वहीं दूसरी तरफ मनीषा उस पर गुस्सा निकाल रही होगी। अभिर बार-बार सबके सामने गिड़गिड़ाएगा कि अभी कियारा को उसकी जरूरत है और उसे उसके पास रहने दें, लेकिन मनीषा नहीं मानेगी। अभिर इसके बाद जाकर दादी सा के सामने गिड़गिड़ाएग...