नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- Anupama Upcoming Twist: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में एक नए किरदार की एंट्री होगी। शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि अनुपमा अपनी बेटी राही को बचाने के लिए अपनी जान खतरे में डाल देगी। राही किसी तरह अपना पैर तो पत्थर के नीचे से निकाल लेगी, लेकिन फिर जब रस्सी के सहारे दोनों उस जगह से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे होंगे तब राही वाला हिस्सा नीचे जाने लगेगा।राही-अनुपमा में कौन बचेगा? क्योंकि ऊपर बंधा हुआ पत्थर राही की तरफ खिसक जाएगा। अनुपमा समझ जाएगी कि यह रस्सी पत्थर की वजह से एक ही इंसान का वजन ले पाएगा। सुरंग में पानी भरता देख अनुपमा अपनी बेटी राही को बचाने का फैसला करेगी। वह रस्सी छोड़ देगी और राही ऊपर आने लगेगी। वह अपनी मां को जोर से आव...