नई दिल्ली, फरवरी 15 -- जहां फरवरी का दूसरा हफ्ता यानी 7 से 14 फरवरी पूरी तरह से प्यार के पंछियों के लिए समर्पित है तो वहीं तीसरा हफ्ता उन लोगों के लिए खास है जिनका हाल ही में ब्रेकअप हुआ है या फिर जिन्हें प्यार में धोखा मिला है। ये हफ्ता 15 से 21 फरवरी तक चलता है। इसे एंटी वैलेंटाइन वीक के नाम से जानते हैं। इस वीक की शुरुआत स्लैप डे कै साथ होती है। ये दिन उन लोगों के लिए है जिन्हें रिश्ते में धोखा मिला हो। ये दिन सचमुच अपने एक्स को थप्पड़ मारने के बारे में नहीं है। बल्कि ये अतीत की नकारात्मकता को दूर करने का एक प्रतीकात्मक तरीका है। इस दिन को भी लोग एक दूसरे को मैसेज भेजकर या फिर स्टेटस अपडेट करके मनाते हैं। इस दिन के लिए यहां देखिए मजेदार शायरियां जिन्हें स्टेटस पर लगाया जा सकता है। 1) दिल संभालकर रखना ऐ मेरे दोस्त लड़कियां किसी ना किसी ...