नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- Share Market Live Updates 29 Dec: भारतीय शेयर मार्केट की शुरुआत आज सपाट हो सकती है। क्योंकि, गिफ्ट निफ्टी के ट्रेंड्स भारत में ब्रॉडर इंडेक्स के लिए फ्लैट से पॉजिटिव शुरुआत का संकेत दे रहे हैं, जिसमें 13 अंकों या 0.05 प्रतिशत की बढ़त हुई है। निफ्टी फ्यूचर्स 26,087 के लेवल के आसपास ट्रेड कर रहे थे। एशियाई और अमेरिकी बाजार: कोस्पी 1%, हांगसेंग 0.6% चढ़ा। निक्केई 225 थोड़ा कमजोर रहा। वहीं, अमेरिकी बाजार शुक्रवार को लगभग अपरिवर्तित बंद हुआ, जिसमें डाऊ जोंस 0.04% गिरकर 48,710.97, एसएंडपी 500 0.03% नीचे 6,929.94 और नैस्डैक 0.09% गिरकर 23,593.10 पर रहा। वहीं, फेडरल रिजर्व के ब्याज दर कटौती की उम्मीदों से डॉलर कमजोर और कीमती धातुओं में तेजी रही। सभी तीनों इंडेक्स ने साप्ताहिक लाभ दर्ज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...