नई दिल्ली, जनवरी 19 -- 2:20 PM Share Market Live Updates 19 Jan: शेयर मार्केट अब रिकवरी मोड में है। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 82898 से ऊपर अब 83339 पर पहुंच गया है। इसमें अब गिरावट 237 अंकों की रह गई है। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी अब 84 अंकों की गिरावट के साथ 25610 पर है। एक समय यह 25494 पर आ गया था। 1:30 PM Share Market Live Updates 19 Jan: शेयर मार्केट की गाड़ी गिरावट की पटरी पर अभी भी दौड़ रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 520 अंकों की गिरावट के साथ 83050 पर आ गया है। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 164 अंकों की गिरावट के साथ 25529 पर आ गया है। इस गिरावट में भी इंडिगो 4.02%, टेक महिंद्रा 3.43%, मारुति 2.28%, कोटक बैंक 2.49% ...