नई दिल्ली, जुलाई 17 -- Share Market Live Updates 17 July: भारतीय शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 आज गुरुवार को सपाट खुल सकते हैं। वजह है दुनिया भर के बाजारों से मिले-जुले संकेत। एशियाई बाजार ज्यादातर नीचे हैं, जबकि अमेरिकी बाजारों ने कल यानी बुधवार को मामूली बढ़त के साथ कारोबार खत्म किया। जबकि, गिफ्ट निफ्टी 25,265 के आसपास चल रहा है, जो पिछले भाव से लगभग 20 अंक ऊपर है। यानी गिफ्ट निफ्टी ग्रीन सिग्नल दे रहा है। इससे पहले बुधवार को भारतीय बाजार हल्के-फुल्के हरे निशान पर बंद हुए। निफ्टी 50 ने 25,200 के स्तर से ऊपर अपनी जगह बनाए रखी। सेंसेक्स 63 अंक (0.08%) चढ़कर 82,634 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 16 अंक (0.06%) की बढ़त के साथ 25,212 पर रुका।क्या हैं आज के लिए ग्लोबल संकेतएशियाई बाजार Share Market Live Updates 17 July: जाप...