नई दिल्ली, मई 19 -- Shani pradosh vrat 2025 May: हर महीने दो प्रदोष व्रत आते हैं। भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत अत्यंत कल्याणकारी माना गया है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा करने से सुख-समृद्धि व मानसिक शांति की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि इस दिन शिव उपासना व पूजा करने से मनवांछित फल भी मिलता है। प्रदोष व्रत हर महीने की त्रयोदशी को रखा जाता है। जानें मई महीने का आखिरी प्रदोष व्रत कब है- शनि प्रदोष व्रत कब है- शनिवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत को शनि प्रदोष व्रत कहा जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी 24 मई को शाम 07 बजकर 20 मिनट पर प्रारंभ होगी और 25 मई 2025 को दोपहर 03 बजकर 51 मिनट पर समाप्त होगी। उदयातिथि में शनि प्रदोष वत 24 मई 2025 को रखा जाएगा। यह भी पढ़ें- 18 मई से खत्म...