नई दिल्ली, जुलाई 11 -- सावन का पवित्र महीना आज यानी 11जुलाई से शुरू हो चुका है, जो 9 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान भोलेबाबा के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए हर सोमवार उनका व्रत और पूजा-अर्चना करते हैं। भगवान शिव की पूजा बेहद सरल होती है, भोलेबाबा भक्तों के श्रद्धा से चढ़ाए हुए एक जल के लोटे से भी प्रसन्न हो जाते हैं। बावजूद इसके भोग स्वरूप सभी देवी-देवताओं को पूजा के दौरान कुछ फल जरूर अर्पित किए जाते हैं। अगर आप भी शिवलिंग पर फल चढ़ाने जा रहे हैं तो पहले यह जान लें आखिर कौन से फल भगवान शिव को नहीं चढ़ाए जाते हैं। ऐसा करना वर्जित माना गया है।भूलकर भी भगवान शिव को ना चढ़ाएं ये 5 फलनारियल भगवान शिव को नारियल नहीं चढ़ाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि नारियल को माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है और माता लक्ष्मी भगवान विष्णु की पत्नी हैं। ऐसे में शिवलिंग...