नई दिल्ली, अगस्त 25 -- साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने अपना नया Samsung Galaxy Tab S10 Lite टैबलेट लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट कंपनी के इन-हाउस Exynos 1380 चिपसेट के साथ आया है और इसे खासतौर पर स्टडीज, क्रिएटिव वर्क और एंटरटेनमेंट की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। आइए आपको इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं। नए Samsung Galaxy Tab S10 Lite में 10.9 इंच का WUXGA+ TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस तक सपोर्ट करता है। इसमें Vision Booster तकनीक भी शामिल की गई है, जो तेज रोशनी में भी स्क्रीन पर बेहतर विजिबिलिटी ऑफर करती है। यह डिवाइस तीन कलर्स- Coralred, Gray और Silver में लॉन्च हुआ है। यह भी पढ़ें- Rs.20 हजार से कम में बेस्ट लैपटॉप डील्स, लिस्ट में Acer और Lenovo भी शामिलऐसे हैं Samsung टैबलेट के ...