अलीगढ़, अक्टूबर 2 -- जट्टारी, संवाददाता। कस्बा जट्टारी के रामलीला मैदान में श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में एक विशाल कुश्ती दंगल का सफल आयोजन हुआ। बुद्धवार को हुए इस दंगल का उद्घाटन यादवेन्द्र सिंह उर्फ यादू प्रधान और अरुण चौधरी उर्फ चिंटू नम्बरदार ने किया। दंगल की सबसे बड़ी कुश्ती भारत पहलवान (घांघोली) और अंकित पहलवान (कारव, मथुरा) के बीच Rs.71000 पर लड़ी गई, जो बराबरी पर छूटी। इसके अलावा Rs.31000 की दो कुश्तियाँ जिनमें युधिष्ठिर पहलवान (घोड़ी, हरियाणा) का मुकाबला हरिओम (तिरवाया) से और हर्ष पहलवान (पलवल) का मुकाबला पवन पहलवान (मथुरा) से हुआ। ये दोनों कुश्तियाँ भी बराबर पर छूटीं। इसके अलावा दंगल में Rs.21000 की कुल पाँच कुश्ती, Rs.11000 की आठ कुश्ती, और Rs.5100 की करीब तीस कुश्तियाँ लड़ी गईं। दंगल की अध्यक्षता चौधरी भूपेंद्र सिंह (प्रदेश ...