नई दिल्ली, अगस्त 19 -- ऑटो कंपोनेंट से जुड़ी कंपनी- सुमी वायरिंग इंडिया के शेयर मंगलवार को डिमांड में रहे। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई। एनएसई पर इंट्राडे कारोबार के दौरान शेयर Rs.43.40 पर पहुंच गया। शेयर की पिछली क्लोजिंग 39.44 रुपये की थी। इस बीच, शेयर को लेकर ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं।क्यों आई मंगलवार को तेजी मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया के शेयर की कीमत में मंगलवार को तेजी एक रिपोर्ट की वजह से आई। ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने एक रिपोर्ट में शेयर के लिए टारगेट प्राइस 57 रुपये तय किया गया है। वहीं, शेयर पर 'खरीदें' रेटिंग बनाए रखी है।Rs.2100 करोड़ की राजस्व क्षमता का अनुमान कंपनी प्रबंधन के साथ बैठक के बाद, नुवामा के विश्लेषकों ने बताया कि कंपनी की तीन ग्रीनफील्ड परियोजनाओं से कुल मिलाकर Rs.2100 करोड़ की र...