नई दिल्ली, फरवरी 17 -- अगर आप एक दमदार और स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो कावासाकी निंजा 650 (Kawasaki Ninja 650) के लिए यह सुनहरा मौका हो सकता है। कंपनी इस शानदार बाइक पर 45,000 रुपये तक के बेनेफिट्स दे रही है, जिसे आप बाइक की एक्स-शोरूम कीमत पर रिडीम कर सकते हैं। हालांकि, यह ऑफर सिर्फ फरवरी के अंत तक वैलिड है। आइए जरा विस्तार से इस डिस्काउंट ऑफर की डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुई कावासाकी की दमदार इंजन वाली ये धांसू बाइक, कई गजब फीचर से लैसकावासाकी निंजा 650 - दमदार इंजन और शानदार परफॉर्मेंस कावासाकी निंजा 650 ( Kawasaki Ninja 650) अपने सेगमेंट की एक बेहतरीन स्पोर्ट्स टूरिंग बाइक है, जो पावर और कम्फर्ट का परफेक्ट बैलेंस देती है। इसमें 649cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 67bhp की पावर और 64Nm क...