नई दिल्ली, जून 26 -- Gold Silver Price 26 June: ईरान-इजरायल में सीजफायर का असर बुलियन मार्केट्स पर अभी भी दिख रहा है। शेयर मार्केट चढ़ा तो सर्राफा बाजार में सोना पस्त हो गया। जबकि, औद्योगिक मांग बढ़ने के कारण चांदी मस्त है। जीएसटी के साथ सोने के भाव 100000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे गए हैं। जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोना जहां 99940 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है तो चांदी 109720 रुपये किलो। आज यानी गुरुवार 26 जून को चांदी के भाव में 1325 रुपये का बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। जबकि, 24 कैरेट सोना 127 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 97030 रुपये पर खुला। जबकि, चांदी 106525 रुपये प्रति किलो पर आ गई है।22 कैरेट का रेट 88880 रुपये प्रति 10 ग्राम आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी 127 रुपये सस्ता होकर 96641 रुपये प्रति 10 ग्राम...