नई दिल्ली, फरवरी 18 -- KBC Global Share: केबीसी ग्लोबल के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयरों में आज 5% का अपर सर्किट लगा था। इसी के साथ यह शेयर 1.18 रुपये पर आ गया। इससे पहले बीते सोमवार को भी इस शेयर में 2% से अधिक की तेजी थी। बता दें कि शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, कंपनी बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी के बोर्ड मेंबर ने 1:1 के रेशियो में बोनस इश्यू को मंजूरी दी है।क्या है डिटेल नासिक स्थित निर्माण और रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक मंडल ने 15 फरवरी को 1:1 के रेशियो में पूरी तरह से भुगतान किए गए बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी। इसका मतलब है कि कंपनी प्रत्येक शेयर के लिए एक इक्विटी शेयर जारी करेगी। केबीसी ग्लोबल ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी बोनस शेयर प्राप्त करने के हकदार शेय...