अजमेर, सितम्बर 25 -- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक अभियंता (AEN) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) गुरुवार को जारी कर दिए हैं। आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अभ्यर्थी अपने आवेदन-पत्र क्रमांक और जन्म तिथि दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। RPSC की यह परीक्षा 28 से 30 सितंबर तक अजमेर और जयपुर में आयोजित की जाएगी। कुल 1014 पदों के लिए यह तीन दिवसीय परीक्षा 160 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। पहले दिन, यानी 28 सितंबर को सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान का पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक सिविल इंजीनियरिंग का पेपर होगा। अजमेर में इस दिन कुल 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 14 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पूरे जयपुर और अजमेर में मिलाकर लगभग 5...