नई दिल्ली, फरवरी 18 -- रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (राइट्स), गुरुग्राम में इंजीनियरिंग प्रोफेशनल के 233 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इसके तहत असिस्टेंट मैनेजर, इंजीनियर समेत अन्य पदों पर होंगी। नियुक्ति अनुबंध के आधार पर एक वर्ष के लिए देश भर में कहीं भी की जा सकती है। अभ्यर्थी राइट्ज की वेबसाइट पर 20 फरवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योग्यता : पदानुसार संबंधित विषय में इंजीनियरिंग में स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री हो। आर्किटेक्चर में स्नातक हो। वेतनमान : 22,660 से 25,504 रुपये।आयु सीमा अधिकतम 35 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 20 फरवरी, 2025 के आधार पर की जाएगी।चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।आवेदन प्रक्रिया सबसे पहले रेल इंडिया टेक्...