नई दिल्ली, फरवरी 20 -- REET Admit card Download : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। reet2024.co.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड किया जा सकता है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा 27 फरवरी को दो शिफ्टों में और 28 फरवरी को एक शिफ्ट में कराई जाएगी। इस बीच प्रशासन ने बुधवार को रीट परीक्षा की सुरक्षा को लेकर अहम बैठक भी की। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 : परीक्षा से जुड़ी समस्त व्यवस्थाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए मुख्य सचिव सुधांशु पंत की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में परीक्षा की शुचिता, पेपर और ओएमआर शीट की सुरक्षा एवं गोपनीयता, कानून व्यवस्था, प्रश्न पत्रों के सुरक्षित परिवह...